Chardham Yatra तीर्थयात्रियों की आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Kedarnath Dham में डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी छह दिन ही हुए हैं लेकिन शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अकेले केदारनाथ धाम में छह दिन में 1,55,584 श्रद्धालु पहुंचे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल पांच दिन में 91,838 यात्री केदारनाथ पहुंचे थे।

केदारनाथ धाम में पहुंचे सर्वाधिक श्रद्धालु 

केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई है। माना जा रहा है देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी चार धाम में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पिछले साल पूरी यात्रा में 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। इस बीच चारों धामों में सिर्फ छह दिनों में 3,37,732 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,94,342 था।

पिछला लेख Panch Kedar: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, डोली हुई रवाना
अगला लेख कल भी चारधाम यात्रा के लिए नहीं होंगे पंजीकरण, यमुनोत्री-गंगोत्री जाने पर भी रोक
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook